लूनकरनसर: कुम्भाना बास के पास खेत में मोर का शिकार, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची
लूणकरणसर कस्बे के कुम्भाना बास के नजदीक खेत में मोर शिकार की सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची और खेत से पांच पंजे, एक सर ओर पंख बरामद किए गए। यह खेत लूणकरणसर निवासी संपत मूंड का है और कालूराम बावरी नामक व्यक्ति यहां हिस्से पर खेती करता था। कालू राम पत्नी से कालूराम ने मारपीट की तो आज उसकी पत्नी ने खेत मालिक को इसकी सूचना दी।