कटंगी: मिरगपुर में धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस मनाया गया, विधायक ने प्रतिभावान विद्यार्थियों को किया सम्मानित
विधानसभा क्षेत्र कटंगी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत गुडरूघाट के मिरगपुर में बौद्ध सर्किल समिति सेक्टर के तत्वाधान में धम्म चक्र परिवर्तन दिवस समारोह का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय विधायक गौरव सिंह पारधी, जिला पंचायत सदस्य प्रकाश उके, सचिन मेश्राम, प्रमोद बोरकर सहित तमाम बौद्ध उपासक और उपाधिकाओं की उपस्थिति में समारोह का आयोजन हुआ।