गलियाकोट: चितरी में उमिया माताजी मंदिर पहुँचे कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी
चितरी में उमिया माताजी मंदिर पहुँचे कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी चितरी स्थित राजस्थान के प्रथम उमिया माताजी मंदिर में चल रहे नव दिवसीय नवरात्रोत्सव के अवसर पर रविवार को कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी (जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक एवं भू-जल विभाग) एवं विधायक शंकरलाल डेचा पहुँचे। लालशंकर ने रविवार दोपहर 3 बजे जानकारी देते हुए बताया कि मां उमिया जी के दर्शन हेत