बरहरा: बड़हरा थाना क्षैत्र के विभिन्न जगहों से बड़हरा थाना पुलिस ने 40 लीटर देशी शराब के साथ चार को किया गिरफ्तार
Barhara, Purnia | Jun 28, 2024 बड़हरा थाना पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर जयनगरा,हरीरहि,मलडीहा ,भरनाठारी से कुल 40 लीटर देशी शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत पुर्णिया भेज दिया गया।