माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के जगम्मनपुर गांव से एक पिकअप गाड़ी में लकड़ी भरकर जा रही थी,वहीं मुखबिर की सूचना पर वन दरोगा अमित कुमार ने पहुंचकर पिकअप को पकड़ लिया और जांच पड़ताल की है,वन दरोगा अमित कुमार ने लकड़ी की जांच की है और बताया कि जांच चल रही कि यह लकड़ी छूट प्रजाति की तो नहीं है,दिन मंगलवार समय 5:50 मिनट पर पकड़कर जांच की है।