भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के भोगीसागर गांव के निकट से पुलिस ने गैंगस्टर में वांछित तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए युवकों ने अपने नाम थाना मंगलपुर के अकारु के अनफासुल हसन, तेनामऊ के महावीर शंखवार व मिर्जा मंडी कालपी जालौन के अजय कोष्ठा बताए है। पुलिस ने शनिवार शाम करीब 4 बजे प्रेस नोट जारी कर जानकारी दी है।