फूलपुुर: कोटवा एट बनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ
कोटवा एट बनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर शुरू हुआ "स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार" अभियान।17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान का शुभारंभ बुधवार 02 बजे सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल ने फीता काटकर किया।महिलाओं-बच्चों की जांच, टीकाकरण, कैंसर व मधुमेह परीक्षण समेत परामर्श सेवाएं दी जा रही हैं। पहले दिन 29,847 लोगों ने लाभ लिया।