धार्मिक तकदीर निवाई में श्री श्री 1008 इच्छापूर्ण बालाजी घाटी रत्तांचल पर्वत पर अघौरी मनी तपस्वी लोग महंत नवल गिरी जी महाराज द्वारा दिनांक 30. 12. 2025 से दिनांक 09. 01. 2026 तक काव्य दशमी से कृष्ण से षष्टर्म तक 751 मटका द्वारा 11 दिवसीय जलधारा का आज अंतिम दिन भारी हर्ष उल्लास के साथ संपन्न हुआ। शुक्रवार को अल सुबह 05:15 बजे लेकर आठ बजे आयोजन किया गया।