मारवाड़ जंक्शन: मारवाड़जंक्शन के अखावास रोड अंडर ब्रिज के पास जोधपुर-इंदौर ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, पुलिस मौके पर पहुंची
अखावास रोड अंडर ब्रिज के पास जोधपुर इंदौर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, लोको पायलट की सूचना से जीआरपी एवं सिटी पुलिस मौके पर पहुंची, सिटी थाना अधिकारी भारत सिंह रावत ने बताया कि हादसे में मारवाड़ जंक्शन निवासी भेराराम पुत्र वजा राम की मौत हो गई ,पुलिस द्वारा मृतक के शव को राजकीय अस्पताल मारवाड़ जंक्शन मोर्चरी में रखवाया।