परसिया: आदिवासी पति ने ईडीसी चर्च में किया हंगामा, पत्नी पर बहकाने का आरोप, पत्नी ने छोड़ी हिंदू गतिविधियाँ
परासिया ईडीसी गेट के समीप चर्च के सामने आदिवासी व्यक्ति ने रविवार 3 बजे हंगामा किया। आदिवासी व्यक्ति गेट पर जाकर जोर जोर से बोल रहा था। उसका कहना था कि उसकी पत्नी को बहकाया जा रहा है। पत्नी ने हिंदु धार्मिक गतिविधियों को छोड दिया है। बाईबल पढने लगी है। मामला परासिया थाने तक पहंुचा है।देर शाम तक मामला कायम नहीं हुआ है। एक आदिवासी व्यक्ति चर्च गेट पर पहंुचा।