मधुबनी: सतेर लक्ष्मीपुर गांव में पटाखा जलाते समय एक बच्ची घायल, सदर अस्पताल में इलाज जारी
आज मंगलवार को करीब 5 बजे सतेर लक्ष्मीपुर गांव में एक बच्ची पटाखा जलाने के दौरान झुलसी सदर अस्पताल में इलाज कराया। खजौली थाना क्षेत्र के सतेर लक्ष्मीपुर गांव की घटना है। जब 9 वर्षीय बच्ची राधिका कुमारी ने पटाखा में आग लगाई लेकिन जब पटाखा नहीं जला। उसको हाथ में उठाकर दोबारा जलने का प्रयास किया इस दौरान वह झुलस गई। जिसको नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।