जावरा आज रविवार दिनांक 4 जनवरी 2026 को रात्रि 8:30 बजे साइईधाम कॉलोनी में एक सियार घुसा वहां एक श्रमिक को झपट्टा मारा लेकिन वह बच गया तभी लोग इकट्ठा हो गए हैं इस दौरान सियार डर कर भाजपा पार्षद शिवेंद्र कुमार माथुर के घर में घुसा और आगे हिस्से में कॉस्मेटिक व जनरल आइटम की दुकान में एक कोने में दुबक कर बैठ गया सूचना पर नपा टीम ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा।