मोहम्मद गंज प्रखंड के सहार बिहरा गांव में लक्ष्मी सहार स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के 21 वें आयोजन के फाइनल मैच में बुधवार को दोपहर करीब 12बजे खेला गया।जिसमें सबनवा की टीम ने लट पौरी की टीम को 35 रनों से पराजित कर चमचमाती शील्ड अपने नाम कर लिया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार सिंह उर्फ बिनु सिंह , विशिष्ट अत