ललितपुर: जाखलौन पुलिस ने 01 गिरे हुए मोबाइल फोन, जिसकी अनुमानित कीमत ₹13,000 है, बरामद कर उसके स्वामी को सुपुर्द किया
पुलिस अधीक्षक जनपद ललितपुर मो0 मुश्ताक के निर्देशन में थाना जाखलौन पर जनसुनवाई/पोर्टल पर गिरे / खोये हुए मोबाइल फोन के सम्बन्ध में प्राप्त प्रार्थना पत्र में नियमानुसार गुमशुदगी अंकित की गयी थी।जाखलौन पुलिस की साइबर क्राइम हेल्प डेस्क पुलिस टीम ने पीड़ित द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रपत्रों का अवलोकन कर खोये हुए मोबाइल फोन को बरामद कर स्वामी के सुपुर्द किया।