मिश्रिख: महोली इलाके में ट्रैक्टर पर सवार दो भाइयों का खूंखार तेंदुए से हुआ सामना, बताया कैसे बची उनकी जान
महोली इलाके में बाघ का आतंक खत्म होने के बाद अब तेंदुए का आतंक फैला हुआ है बताया जा रहा है महोली इलाके में ट्रैक्टर पर सवार होकर खेत में जाते समय दो भाइयों का अचानक रास्ते में खूंखार तेंदुए से सामना हो गया जिसके बाद ट्रैक्टर चला रहे युवक ने फूल एक्सीलेटर लेते हुए ट्रैक्टर का तेजी से हरण बजाय इसके बाद 2 मिनट तक तेंदुआ ट्रैक्टर के सामने से जंगल में चला गया था।