जालौर: आईडीबीआई बैंक ने जालौर ब्लॉक के 38 राजकीय विद्यालयों के लिए लेक्चर स्टैंड पोडियम भेंट किए
Jalor, Jalor | Sep 27, 2025 आईडीबीआई बैंक जालोर द्वारा जालोर ब्लॉक के 38 राजकीय विद्यालयों के लिए लेक्चर स्टैंड पोडियम भेंट किए गए। अति. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जालोर डॉ. रमेश खोरवाल ने शनिवार दोपहर 3बजे जानकारी दी।