खुर्जा: खुर्जा के मोहल्ला बारहदरी में छोटे भाई को बीड़ी पिलाने से मना करने पर दबंगों ने धारदार हथियारों से किया हमला
खुर्जा के मोहल्ला बारहदरी में अपने छोटे भाई को बीड़ी पिलाने से मना करना एक भाई को भारी पड़ गया, जानकारी के अनुसार पड़ोस में रहने वाला व्यक्ति जाहिद के छोटे भाई को बीड़ी पिला रहा था जिस पर जाहिद ने उसे मना किया तो पीड़ित के मना करने पर दबंगों सावेज और अरमान ने जाहिद पर तेज धरना हथियार से हमला करके उसे घायल कर दिया, घटना आज सुबह लगभग 9:00 बजे की बताई गई।