कुढ़नी: कुढ़नी में करेंट लगने से मां और बेटा हुए जख्मी
कुढ़नी थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार करीब 11:00 बजे बंगरा वंशीधर पंचायत के वार्ड सत्रह में बिजली करेंट की चपेट में आने से मां और बेटा जख्मी हो गया. दोनों को स्थानीय स्तर पर इलाज कराया गया. इलाज के बाद दोनों की स्थिति खतरे से बाहर बताया गया. बताया गया कि रामलाल मांझी के कमरे में स्टैंड पंखा चल रहा था. तेज वोल्टेज के कारण पंखा में करेंट सप्लाई हो रहा था. इस द