सरमथुरा: धौलपुर-करौली टाइगर रिजर्व के विरोध में हुई महापंचायत, लोगों ने कहा- जल, जंगल और जमीन हमारे संवैधानिक अधिकार हैं
सरमथुरा स्थित महाकालेश्वर मंदिर पर धौलपुर व करौली क्षेत्र के सर्व समाज के लोगों की रविवार को महापंचायत हुई। जिसका मुख्य मुद्दा धौलपुर एवं करौली जिले क्षेत्र में सरकार द्वारा प्रस्तावित धौलपुर करौली टाइगर रिजर्व प्रोजेक्ट का विरोध करना रहा। महा पंचायत में धौलपुर करौली के समस्त समाज के हजारों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के शुरुआत में लोगों ने धौलपुर करौली टाइगर