उन्नाव: उन्नाव थाना दही क्षेत्र अंतर्गत शिवनगर में युवक की छत से गिरने से हुई मौत, पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने दी जानकारी
Unnao, Unnao | Sep 18, 2025 थाना दही क्षेत्र अंतर्गत शिवनगर निवासी युवक की छत से गिरने से हुई मौत पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे पर जाने की जानकारी उन्नाव के थाना दही क्षेत्र अंतर्गत शिवनगर जहां पर थाना बिहार निवासी युवक जिसका नाम कुलदीप था वह किराए का कमरा लेकर रह रहा था और यहीं पर रहकर अपना भरण पोषण ड्राइवरी कर के कर रहा था जिसकी मौत बीती रात हो गई शव को पोस्टमार्टमऔर पहुंचाया गया।