कुम्भराज: टेकरी मंदिर के पास पेट्रोल पंप के सामने बाइक और कार की टक्कर, कार सवार पति-पत्नी घायल, मामला दर्ज
कुंभराज में टेकरी मंदिर के पास पेट्रोल पंप के सामने बाइक और कार की टक्कर हो गई। 8 जनवरी को दर्ज मामले में फरियादी हेमराज अहिरवार ने पुलिस को बताया, बीती रोज पत्नी सावित्रीबाई का इलाज कराने कुंभराज आए थे। पीछे से कार चालक ने टक्कर मारी और कार लेकर फरार हो गया। दोनों घायल को कुंभराज से जिला अस्पताल रेफर किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।