बड़हिया: बड़हिया पहुंचे डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य भवन का किया निरीक्षण
बड़हिया रविवार 4 बजे पहुंचे उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने नव-निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य भवन का निरीक्षण किया।इस दौरान वे अस्पताल की सुविधाओं की जानकारी ली।उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 11 करोड़ 69 लाख की लागत से तैयार यह स्वास्थ्य केंद्र अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा। यहां एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड सहित 30 बेड उपलब्ध रहेगा।