दांतारामगढ़: खाटूश्यामजी में महिला श्रद्धालु के गले से सोने की चेन चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार किया
सीकर, खाटूश्यामजी में महिला श्रद्धालुओं के गले से सोने की चेन तोड़ने के मामले में मंगलवार को पुलिस ने एक आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी पवन कुमार चौबे ने बताया कि आरोपी महिला बबली बावरिया निवासी चिकसाना भरतपुर को गिरफ्तार किया है। 22 नवंबर को भीड़ के दौरान नविता कुमारी निवासी पुणे महाराष्ट्र के गले से सोने की चेन चोरी हो गई थी।