निवास: ग्राम बबेहा नाला के पास कुत्ते को बचाने में बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिरा, हुआ घायल
Niwas, Mandla | Nov 14, 2025 ग्राम बकोरी और बबेहा के बीच बबेहा नाला के पास बकोरी की तरफ से आ रहा बाइक सवार कुत्ता को बचाने अनियंत्रित होकर गिरा गया ओर घायल हो गया स्थानीय जनों ने इसकी जानकारी 108 एम्बुलेंस मंडला को दी गई जानकारी मिलते ही 108 एम्बुलेंस मौके पहुंची और घायल को जिला अस्पताल इलाज हेतु भेजा गया ।