नया बाजार स्थित आर.के. हाई स्कूल मैदान परिसर में आयोजित रोहित मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन–2 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में लखीसराय की टीम रोहित 11 स्टार ने शानदार जीत दर्ज की।यह मुकाबला रोहित 11 स्टार बनाम आरसीसी (आईसीसी) लखीसराय के बीच खेला गया। शुक्रवार किस संध्या 5:30 पर मिली जानकारी के अनुसार रोहित स्टार 111 रनों के बड़े अंतर से जीती।