देवास नगर: देवास: वार्ड 31 में नाली बंद होने से कॉलोनीवासी परेशान, नगर निगम की उदासीनता पर उठे सवाल
#jansamsaya
देवास: वार्ड 31 में नाली बंद होने से कॉलोनीवासी परेशान, नगर निगम की उदासीनता पर उठे सवाल #jansamsaya देवास। नगर निगम देवास के वार्ड क्रमांक 31 में रहवासी लंबे समय से नाली के पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। कॉलोनी के बीच बने एक पुराने मकान को हाल ही में खरीदार द्वारा पूरी तरह तोड़कर नया निर्माण किया जा रहा है, लेकिन इस दौरान पीछे की नाली को बंद कर दिया गया।