तामिया: रिनीखेड़ा में गैस कैप्सूल टैंक पलटा, ड्राइवर और कंडक्टर थे सवार, ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची
तामिया के पुलिस थाना माहूलझिर के रेनीखेड़ा के समीप देलाखारी रोड पर जबलपुर से आ रहा गैस कैप्सूल टैंक पलट गया जानकारी के मुताबिक ड्राइवर और कंडक्टर इसमें सवार थे सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रविंद्र पवार प्रधान आरक्षक जयप्रकाश इवनाती आरक्षक अशोक गोंगे आरक्षक राहुल राजपूत घटनास्थल पर पहुंचे ट्रैक जाम होने से जाम की स्थिति भी देखने को मिल।