मांडर: उम्मीद पोर्टल: 2025 में डेटा अपलोड कराने के लिए प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन
Mandar, Ranchi | Nov 25, 2025 मंगलवार दोपहर तीन बजे से राज्य में निबंधित एवं अनिबंधित वक्फ सम्पत्तियों का सेंट्रल उम्मीद पोर्टल-2025 में डाटा अपलोड कराने के लिए प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन झारखंड हज हाउस परिसर में संयुक्त मुस्लिम संगठन द्वारा किया गया जिसमें मस्जिद, मदरसा, ईदगाह, कब्रिस्तान, मजार, खानकाह आदि प्रबंधन से जुडें 200 से अधिक लोग भाग लिए। कार्यशाला एवं प्रशिक्षण में...