बारा: भरहरा गाँव के युवक के साथ ससुराल में हुई मारपीट, कौंधियारा थाने में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की
Bara, Allahabad | Nov 17, 2025 कौंधियारा थाना क्षेत्र के भरहरा गांव निवासी विजय कुमार बीते रविवार को पत्नी के बुलाने पर अपने ससुराल धौनेहा गांव,थाना बरगढ़ गया हुआ था।वही किसी बात को लेकर ससुराल में ही युवक के साथ मारपीट हो गई।वहीं पीड़ित युवक ने आज सोमवार दोपहर समय लगभग 12:00 के आसपास कौंधियारा थाने में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।पुलिस मामले की जांच में जुटी।