नैनपुर: कान्हा टाइगर रिजर्व में तीन शावकों के साथ बाघिन दिखी, पर्यटकों ने कैमरे में कैद किया नज़ारा
Nainpur, Mandla | Oct 26, 2025 कान्हा टाइगर रिजर्व के मुक्की जोन में रविवार सुबह 9 बजे सफारी के दौरान खापा क्षेत्र में बाघिन टी-189 अपने तीन नन्हे शावकों के साथ नजर आई। इस दुर्लभ दृश्य को पर्यटकों ने कमरे में कैद किया। जिसमें बाघिन अपने शावकों को सुरक्षित रूप से सड़क पार कराती दिखाई देती है। जानकारी के अनुसार यह बाघिन अपने शावकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के बाद ही उन्हें आगे बढ़ाती है।