कसिया: चौराखास पुलिस ने किया बड़ा एक्शन, 5 पेटी अवैध देशी शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
कुशीनगर में अवैध शराब पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई—चौराखास थाना टीम ने मोटरसाइकिल पर ले जा रही 5 पेटी बंटी-बबली देसी शराब बरामद कर बिहार निवासी तस्कर छोटू यादव को रंगे हाथों दबोचा। कुल 44 लीटर शराब और बाइक जब्त, आबकारी अधिनियम में केस दर्ज।”