किशनी: गांव हरचंदपुर में राजस्व टीम ने दबंगों द्वारा कब्जाई गई जमीन को वापस दिलाया
थाना क्षेत्र के ग्राम हरचंदपुर खरगपुर निवासी पीड़ित महिला रेनू कुमारी पत्नी राम रतन सिंह ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर शिकायत की थी। बताया कि उनकी जमीन मौजा हरचंदपुर खरगपुर में गाटा संख्या 1128, 1044 व 1107 पर गांव के ही दबंग व्यक्ति राजीव उर्फ लक्कड़ पुत्र श्याम बहादुर ने कब्जा कर रखा है। जब भी पीड़ित अपने खेत को जोतने जाते है तो उक्त व्यक्ति.............