हिसार: मंगाली चौकी पुलिस ने ट्यूबवेल मोटर चोरी के मामले में हरिकोट निवासी सुरजीत और मंगाली सूरतिया निवासी मंजीत को किया काबू
Hisar, Hissar | Dec 25, 2025 मंगाली चौकी पुलिस ने ट्यूबवेल मोटर चोरी के मामले में हरिकोट निवासी सुरजीत और मंगाली सूरतिया निवासी मंजीत को गिरफ्तार कर चोरीशुदा मोटर बरामद कर ली। चौकी प्रभारी एएसआई संदीप के अनुसार मंगाली सूरतिया के किसान रमेश कुमार ने 17 दिसंबर 2025 की रात खेत से ट्यूबवेल मोटर चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर थाना आजाद नगर में मामला दर्ज किया