मामला भिंड जिले के लहार थाना अंतर्गत आने वाले लहार नगर के वार्ड नंबर 14, मैे स्थित भीकमपुर रोड का है जहां के रहने वाले रिटायर शिक्षक छबीनाथ राजावत, निवासी बाराहेट, हाल निवास वार्ड नंबर 4 भीखमपुर रोड, के घर को उसे समय चोरों ने निशाना बना दिया जब घर पर कोई नहीं था, रात 2 बजे के आसपास घटना को दिया अंजाम, लाखों का सामान ले हुए रफू चक्कर, जांच में जुटी है पुलिस