मसलिया: मसलिया प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मशना देव की पूजा अर्चना की गई
Masalia, Dumka | Oct 22, 2025 बुधवार 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार मसलिया प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में विधिविधान से किया गया भैंसों के देवता मशना देव का पूजा अर्चना। पशुपालक इंद्रजीत यादव,किंकर महतो,उत्तम यादव आदि ने जानकारी देते हुए कहा कि फल,फूल,दुब घास और मुख्य प्रसाद खीर आदि अर्पित कर पशुओं स्वास्थ्य और वृधि आदि कामनाएं की।उन्होंने आगे बताया कि यह पूजा वैसे पशुपालक...