जिला सहित पूरे प्रदेश में धान खरीदी के लिए नया सिस्टम लागू, किसानों को एग्रीस्टेक में करना होगा पंजीयन
बुधवार को दोपहर तकरीबन 2:00 बजे जिला प्रशासन ने विस्तार से दी जानकारी, इस बार धान खरीदी के लिए नया सिस्टम लागू,एग्रीस्टेक में किसानों का पंजीयन जारी अब तक 1 लाख 9 हजार कृषकों ने कराया रजिस्ट्रेशन, जिस खेत से धान खरीदी होना उसका भी भराया जाएगा फार्म, पिछले साल सवा लाख किसानों ने कराया था पंजीयन, धान खरीदी के लिए इस बार नया सिस्टम लागू किया गया है।