रावतसर: रावतसर पुलिस ने अवैध 30 पव्वे देसी शराब की बरामदगी की, नामजद आरोपी मौके से फरार, रावतसर थाने में मामला दर्ज
रावतसर पुलिस ने अवैध देशी शराब बरामद की है पुलिस से सोमवार को जरिए प्रेस नोट मिली जानकारी अनुसार रावतसर पुलिस ने कस्बे में दौराने गस्त 30 पव्वे देसी शराब बरामद की है पुलिस पार्टी को देखकर नामजद आरोपी कालूराम निवासी वार्ड नं 23 रावतसर मौके से फरार होने में सफल रहा रावतसर पुलिस ने नामजद आरोपी युवक क खिलाफ राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।