जानसठ: भोपा के गाँव योगेंद्र नगर में राशन डीलर के खिलाफ ग्रामीणों ने पंचायत कर कार्रवाई की उठाई मांग, कालाबजारी के आरोप
भोपा क्षेत्र के गांव योगेंद्र नगर में बुधवार शाम 4:00 के आसपास उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब भारी संख्या में ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर गांव की मुख्य सड़क पर पंचायत शुरू कर दी, बताया जा रहा है कि गांव का राशन डीलर ग्रामीणों को परेशान करता है और समय पर सही तरीके से राशन नहीं देता साथ ही साथ कालाबाजारी भी करता है अधिकारी जांच पड़ताल में जुटे।