हाटपिपल्या: हाटपिपल्या में 51 फीट के रावण के पुतले का दहन किया गया, भव्य आतिशबाजी भी हुई
बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा हाटपिपल्या में उत्साह के साथ मनाया गया परम्परा अनुसार इस वर्ष भी स्थानीय नृसिंह घाट पर 51 फिट रावण के पुतले का दहन किया गया जिसे देखने के लिए हजारों का जनसमुदाय घाट पर मौजूद रहा,इस दौरान भव्य रंगारंग आतिशबाजी की गई !