गुना नगर: एबी रोड पर चौथे पेट्रोल पंप के सामने अज्ञात ट्रक ने गाय को मारी टक्कर, मौके पर मौत, लोगों ने लगाया जाम
गुना कैंट थाना क्षेत्र में शहर के बीचों बीच एबी रोड पर चौथे पेट्रोल पंप के सामने ट्रक की चक्कर से गाय की मौत हो गई। 16 सितंबर को सुबह सामने आई जानकारी में घटना 15 और 16 सितंबर देर रात की बताई गई है। मौके पर एकत्रित युवाओं ने नाराजगी जताई और जाम लगा दिया। कैंट थाना पुलिस की टीम पहुंची, TI ने समझा कर जाम खुलवाया। कार्यवाही और गायों के इंतजाम का आश्वासन दिया।