परशुराम सेवा समिति शाहपुरा द्वारा आयोजित परशुराम प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता (सीजन-3) का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला गया। इसमें कश्यप टीम ने महर्षि गौतम टीम को 2 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया। फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कश्यप टीम ने 68 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए महर्षि गौतम टीम 65 रन ही बना सकी और करीबी मुकाबले में हार गई।