दांतारामगढ़: बाजोर के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलटी, बड़ा हादसा टला
सीकर जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 52 के बाजोर के पास मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई। जानकारी के अनुसार अनियंत्रित स्कॉर्पियो बस स्टैंड के लिए बने टीनशैड से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान वहां खड़ी एक बाइक भी उसकी चपेट में आ गई। स्कॉर्पियो में सवार तीन लोग घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए सीकर के एसके अस्पताल में भर्ती करवाया गया।