संपतचक: फतेहपुर: भगवान भास्कर का पट खुलते ही दर्शन के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़
छठ महापर्व के पावन अवसर पर फतेहपुर 27 अक्टूबर 2025 छठ महापर्व के पावन अवसर पर आज फतेहपुर गांव में भगवान भास्कर के पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पुनपुन तट पर स्थित यह ऐतिहासिक स्थल आज भक्तिमय वातावरण में डूबा रहा। खरना तिथि के अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान भास्कर के प्रथम दर्शन के लिए पहुंचे और संध्या आरती में भाग लिया।