तिलोई: तिलोई में आल्हा ऊदल की गाथा से मंत्रमुग्ध हुए श्रोता
Tiloi, Amethi | Sep 28, 2025 रविवार शाम करीब 5 बजे फूला गांव स्थित रंजीत शाह के शिवाला पर शारदीय नवरात्रि के अवसर पर आल्हा गायन का आयोजन हुआ। जामों के सुक्खी गांव निवासी गायक विंध्याशरण शुक्ल व बलराम पांडेय ने ढोलक वादक जगत नारायण के साथ आल्हा ऊदल की वीर गाथाएं प्रस्तुत कर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।