खंडवा: बस में बैठी बुजुर्ग मां रहस्यमय ढंग से गायब! 8 दिन से कोई खबर नहीं, बेटा बोला- “पापा को कैंसर है
खंडवा की जसवाड़ी की 55 वर्षीय सुमनबाई ओंकारेश्वर से लौटते समय बस में रहस्यमयी तरीके से लापता हो गईं। 8 दिन से कोई सुराग नहीं। बेटे ने देगांव थाने में आवेदन दिया, पर कार्रवाई न होने पर SP कार्यालय पहुंचकर गुहार लगाई। पिता कैंसर पीड़ित, बेटा अकेला ढूंढ रहा है। मिलने पर तुरंत पुलिस से संपर्क करें। जानकारी सोमवार सुबह 10 बजे की है