दहिसोत बनहोरा में 21 पड़हा सोहराई जतरा समिति के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोमांचक फुटबॉल मुकाबले खेले गए। मुख्य अतिथि पंडरा थाना प्रभारी फैज रबानी रहे। तीन मैचों में बनहोरा रंका टोली, बारी कोचा और दहिसोत नीचे टोली ने जीत दर्ज की। उत्कृष्ट खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दिया गया।