विकासनगर: सघन चेकिंग में पुलिस की बड़ी कामयाबी, टप्पेबाजी का खुलासा—पिस्टल व कारतूस सहित 2 गिरफ्तार
शनिवार को दोपहर 3 बजे के करीब एसएसपी के निर्देशों पर चल रहे सघन चेकिंग अभियान का बड़ा असर सामने आया है। विकासनगर क्षेत्र में कार में हुई टप्पेबाजी की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कुंजा ग्रांट के पास चेकिंग के दौरान शादाब और सनी शर्मा को दबोचकर उनके कब्जे से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए।