अंबाह: नगर पालिका की बैठक में पार्षदों का फूटा गुस्सा, गंदगी और अव्यवस्था पर कार्रवाई की मांग
Ambah, Morena | Sep 18, 2025 अम्बाह नगर पालिका सभागार में हुई पीआईसी बैठक में पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों की गंदगी, जलभराव और अव्यवस्था को लेकर नाराज़गी जताई। वार्ड 18 के पार्षद रामबहादुर ने अनशन की चेतावनी दी, वहीं अन्य पार्षदों ने सफाई, जल आपूर्ति और लाइट बंद होने की समस्याएं उठाईं। अंत में सात प्रस्तावों पर सहमति बनी।