जानसठ: भोपा क्षेत्र के गाँव नीरगाजनी के जंगल में विशालकाय अजगर मिलने से मचा हड़कंप, वन विभाग मौजूद
भोपा के गाँव नीरगाजनी के जंगल मे पेड पर विशालकाय अजगर मिलने से मचा रविवार शाम 5:00 बजे के आसपास हड़कंप, खेतों में काम करने गए किसानों को उस समय विशाल का अजगर देखने को मिला जब एक पेड़ पर बैठा हुआ विशालकाय अजगर मिला,सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बड़ी मसक्क़त ने पकड़ा।