मंडी: सीएम चेहरे के सवाल पर सांसद कंगना ने कहा- राजनीति में समाजसेवा ही असली ध्येय, बयान से सियासी चर्चा तेज हुई
Mandi, Mandi | Sep 17, 2025 प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की ओर से सीएम चेहरा होने के सवाल पर मंडी सांसद कंगना ने जिला मुख्यालय में बुधवार दोपहर करीब 1 बजे कहा कि यहां व्यक्तिगत होने पर पीड़ा के अलावा और कुछ भी नहीं मिलता है। पार्टी हाईकमान के हर कार्य को करने में पूर्ण रूप से सक्षम हैं। वहीं अब इस बयान के वायरल होने के बाद बुधवार शाम सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है।